12th का रिजल्ट आने के बाद सबसे बड़ी बात हो जाती है क्या करे जिससे भविष्य में आसानी से जॉब मिल जाये | आज हम बात करेंगे की 12th के बाद क्या करे और कौन कौन से कोर्स है जिनसे आप अपना करियर बना सकते है| 

12th ke baad course list

1. 12th के बाद PCM के छात्र बी.टेक करें

12th के बाद कैरियर के हिसाब से btech एक अच्छा बेहतर option हो सकता है | आप कंप्यूटर साइंस में Btech क्र सकते है जो इस समय एक ट्रेंडिंग जॉब ऑप्शन है | 



2. 12th के बाद PCB के छात्र  M.B.B.S. करें

12th के बाद जो बच्चे पीसीबी से है ओ neet क्वालीफाई करके MBBS कर सकते है| ये एक high  paying और respected जॉब है! 




3. 12th के बाद बीएससी नर्सिंग करें

12th के बाद नर्सिंग एक अच्छा ऑप्शन है इसमें जॉब के अवसर बहुत है 

5. 12th के बाद Arts Courses

इतिहास में बी.ए (B.A in History)

बीएससी क्रिमिनोलॉजी एंड साइकोलॉजी (BSc Criminology and Psychology)

बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Design)

बी.एस.सी इंटेरिओर डिज़ाइन (B.Sc in interior design)

बी.एस. सी अतिथि और होटल प्रशासन (B.Sc in Hotel Management)

BJMC- बैचलर ऑफ जॉर्नलिसम एंड मास कम्युनिकेशन (Bachelor of journalism and mass communication)

बी.ए + एलएलबी (Law course)

बीएफडी-बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (BFD- Bacholer of fashion desinging)

बीएसडब्ल्यू- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW- Bchelor of social work)

बिटीटीएम- बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिजम मैनजमेंट (BTTM- bachelor of travel and turijam management)

बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA- Bachelor of bussiness administration)

बीएमएस- बैचलर ऑफ मैनजमेंट साइंस (BMS- Bachelor of management science)

बीईएम- बैचलर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (BEM- Bachelor of event management)

बीएफएम- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (BFM- bachelor of fine art)


7. 12वीं वाणिज्य (commerce)के बाद डिप्लोमा कोर्सेज

डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग

डिप्लोमा इन एडवांस्ड एकाउंटिंग

सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटिंग

डिप्लोमा इन फाइनेंस एकाउंटिंग

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन

डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट

डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट

डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस

डिप्लोमा इन मैनेजमेंट

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

डिप्लोमा इन योगा

डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी


8. ​फैशन डिजाइनिंग 

Fashion Designing एक बेहतर ऑप्शन है करियर के हिसाब से और आप इसे करके मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर सकते है 



9. ​12वीं बाद होटल मैनेजमेंट 

जिस तरीके से इंडिया में टूरिस्ट बढ़ रहे है उसी तरीके से होटल इंडस्ट्री एक उभरता हुआ ऑप्शन है और इसमें करियर बनना एक हाई पेइंग विकल्प है | 



10. 12वीं के बाद B.Ed

12th के बाद bed करने के बाद टीचिंग में जॉब option अच्छा है| आप इसे करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते है | 


11. 12वीं कक्षा के बाद बीएसटीसी (D.El.Ed)

यदि आप थर्ड ग्रेड टीचर बनना चाहते हैं तो आपको D.El.Ed कोर्स करना होगा।



12. 12वीं बाद BBABCA भी कर सकते हैं

अगर आपको बिज़नेस में जाना है तो BBABCA एक अच्छा ऑप्शन होगा 



13. 12th के बाद NDA की तैयारी करें

छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सेना में अपनी सेवाएं देना चाहता है तो वह एनडीए की तैयारी कर सकता है.



14. 12th के बाद लॉ ( LLB )करें

12th के बाद ५ ईयर का आप लॉ कर सकते हो जो एक बेस्ट ऑप्शन होगा | 



15. 12th के बाद BJMC करें

जौर्नालिसिम एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन होगा 12th के बाद | 



आप  अपनी रुचि को पहचानिए और उस रुचि के तहत कोर्स चुनिए। किसी की बातों में न आये और जो आपका दिल चाहता है वो करें।