अगर आप यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है तो एग्जाम में आखिरी १० दिनों में तैयारी कैसे करे? इस आर्टिकल में प्रीलिम्स UPSC 2023 की तैयारी में आपका क्या योजना होना चाहिए आखिरी १० दिनों में ब्यापक रूप से व्याख्या की गयी है:

1. स्वास्थ्य का ध्यान रखे: आखिरी १० दिन UPSC प्रीलिम्स एग्जाम के बहुत चुनौती पूर्ण होते है क्योकि पूरा साल भर का मेहनत और पैसा एक asprint का दाव पर लगा होता है |  आखरी 10 दिन में तैयारी करते वक़्त स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत महत्ववपूर्ण हो जाता है एक तफर क्या पढ़े और क्या ना पढ़े तो दूसरी तरफ टेंशन की वजह से नींद पूरी न होने की वजह से हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है जिससे पुरे साल के मेहनत पर पानी फिरने लगता है | प्रीलिम्स के अंतिम बचे हुए दिनों में प्रॉपर नीँद  ले और समय पर खाने का ध्यान रखे |  


2. नया अध्ययन सामग्री पर ध्यान ना दे : ऑनलाइन UPSC सामग्री की भरमार है आखिरी १० दिनों में प्रीलिम्स को लेके इसलिए कोशिश कीजिये ऑनलाइन दुनिया से दूर हो जाय और खुद पर भरोसा रखकर अपने कार्य योजना पर ध्यान दे |  कोचिंग की सामग्री जैसे समसमायिकी, करंट नोट्स प्रीलिम्स फंडा और फालतू चीज़ो से दूर हो जाये | 



3. रिवीजन करे : रोज अपनी कार्य जाना के हिसाब से प्रीलिम्स २०२३ के लिए आखिरी १० दिन में रिवीजन करे | नया पढ़ने पर ध्यान न दे बारिकी से सभी विषय के चैप्टर को  रिवीजन करे | 


4. मॉक टेस्ट दे : मॉक  टेस्ट अपने खत्म पहले खत्म कर लिया है तो उन्हें आखिरी १० दिनों में  रिवीजन करे और नहीं किया तो मोचक टेस्ट आखिरी दिनों में देते रहे | अगर आप 10000 प्रश्न हल क्र दिए प्रीलिम्स २०२३ के लिए तो आप लगभग प्रीलिम्स क्वालीफाई कर  सकते है | 




5. CSAT एग्जाम का ध्यान रखे : CSAT एग्जाम क्वालीफाई नेचर है २०२३ UPSC प्रीलिम्स में इसलिए उसे इग्नोर ना करे और कार्य योजना के हिसाब से काम करते रहे | प्रीलिम्स के दोनों पेपर को आखिरी १० दिनों में मोचक टेस्ट करते रहे और साथ में खुद पर विश्वास रखे !




6. डिस्ट्रक्शन से दूर रहे : आखिरी दिनों में खुद को सोशल मीडिया और नकारत्मकता से खुद को दूर रखे | अपने करीबी दोस्त जो आपको मोटीवेट करता रहा हो या परिवार के किसी सदस्य से बात करते रहे |